चर्चाओं में हमेशा बनी रहती बजाज फायनेंस कंपनी : NN81

Notification

×

Iklan

चर्चाओं में हमेशा बनी रहती बजाज फायनेंस कंपनी : NN81

13/06/2024 | जून 13, 2024 Last Updated 2024-06-13T09:08:17Z
    Share on

 *विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा





स्लगन चर्चाओं में हमेशा बनी रहती बजाज फायनेंस कंपनी*


गंजबासौदा नगर में स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी के एजेंट द्वारा आज दोपहर को एक ग्राहक द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार किसी ग्राहक द्वारा कोई किस्त न भरने के कारण अभद्र भाषा में कलेक्शन करने वाले लड़कों ने बात की और उसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई और उक्त मामला थाने तक पहुंच गया लोग इकट्ठे होने लगे मामला बढ़ता जा रहा था। तभी तुरंत पुलिस के दो जवान मौके पर आये और मामले को शांत कराया यह पहली बार नहीं है कि बजाज कंपनी अभद्रता की हो कई शिकायतें मिलती हैं और बजाज कंपनी चर्चाओं में हमेशा बनी रहती है।