गंजबासौदा नपा नगर विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही : NN81

Notification

×

Iklan

गंजबासौदा नपा नगर विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही : NN81

13/06/2024 | June 13, 2024 Last Updated 2024-06-13T09:12:54Z
    Share on

 संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य   लोकेशन गंजबासौदा      नपा नगर विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही: विधायक


जय स्तंभ से सावरकर चौक तक डामरीकरण कार्य प्रारंभ

गंजबासौदा। हम सभी आपस में मिलकर रणनीति बनाकर और आपसी सहमति के बाद नगर के चहुंमुखी विकास में लगे हुए हैं। आज जटिल से जटिल और जायज समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जा  रही है। चाहे बाईपास निर्माण मार्ग हो, चाहे पाराशरी गहरीकरण सौंदर्य करण हो या फिर गलियों और नालों का निर्माण हो। सभी जगह नागरिकों की सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है।

उक्त बात आज यहां जय स्तंभ चौक पर डामरीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने कही। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने डामरीकरण करने वाली मशीन पर नारियल फोड़ा और पुष्प चढ़ाकर कार्य को गति प्रदान की। विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने नागरिकों से नगर विकास में सहयोग प्रदान करने की अपील भी की। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने नपा के द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कितने कम समय में नगर को धूल, सूअर, सड़क, पानी सहित अन्य समस्याओं को दूर किया गया। जय स्तंभ से सावरकर चौक तक बीच में पढ़ने वाले डिवाइडरों को भी नागरिकों की मांग पर हटवाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कहा कि अब हमारा मुख्य लक्ष्य जय स्तंभ चौक को सुंदर करना है। अभी हम से सावरकर चौक तक सड़क पर डामरीकरण कार्य किया जा रहा है जिसके बाद चौराहे की सुंदरता और बढ़ाई जाएगी। इस कार्य में दुकानदारों और नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि नगर


विकास में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र मैना ने भी नगर पालिका के कार्यों पर प्रशंसा जाहिर की। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार गोविंद नायक, पंचतत्व संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, नगर मंडल अध्यक्ष शनि भावसार, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुशवाहा, सरदार अहिरवार, मनीष विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद योगेंद्र समैया, ओमकार रघुवंशी, सरिता जैन सरिता रघुवंशी आदि मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र जैन ने किया जबकि आभार सीएमओ जयंत वर्मा ने माना।