शुजालपुर परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं को दिया प्रशिक्षण
-----
महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा गत दिवस परियोजना शुजालपुर की आंगनवाडी कार्यकर्त्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम परियोजना अधिकारी शुजालपुर द्वारा पोषण ट्रेकर में आंगनवाड़ी केंद्र खोलने व खाने, नाश्ते की प्रविष्टि शत-प्रतिशत करने की जानकारी प्रदान की। इस दौरान परियोजना अधिकारी श्री ललित राठौर द्वारा शाला पूर्व प्रारम्भिक शिक्षा संबंधी गतिविधि की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कर उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभांवित करें व द्वितीय प्रसव पर बालिका जन्म लेने पर उनको भी योजना का लाभ दिलवाए। साथ ही बच्चों का टीकाकरण नियत समय पर हो व दत्तक अभियान के तहत केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों की स्वास्थ जाँच अवश्य कराएं। साथ ही लाडली लक्ष्मी बालिकाए, जिनको कक्षा 6 टी, 9वी की राशी प्रदान की जाती है उनकी ई-केवायसी, खाता आधार लिंक व डीबीटी सक्रीय करवाए, ताकि कोई बालिका छात्रवृति से वंचित न रहे।
मिशन शक्ति के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जानकारी देते हुए बेटी जन्मौत्सव मनाए एवं लिंगभेद न हो यह सुनिश्चित करें। इस दौरान सुश्री चौहान ने परियोजना कालापीपल का निरिक्षण किया एवं सेक्टर पर्यवेक्षको की बैठक लेकर विभाग की योजनाओ में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। साथ ही वजन अभियान के दौरान लिए वजन का क्रास सत्यापन करने के निर्देश देते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान पर्यवेक्षक ममता मनावर, संगीता मंडावर, ज्योति बामनिया, अफसा बी, मंजू दांगी, श्री प्रदीप गुप्ता व श्री भरत परमार, श्री भाव सिंह मेवाडा, ब्लाक समन्वयक श्री मनीष चोबे, श्री सुरेन्द्र व समस्त विभागीय अमला मौजूद रहा। अंत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नशामुक्त गाँव एवं समाज बनाने के लिए जागरूकता गतिविधियां करने के निर्देश देते हुए शपथ भी दिलवाई गई।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़