वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कार्यशाला का किया गया आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कार्यशाला का किया गया आयोजन : NN81

17/06/2024 | June 17, 2024 Last Updated 2024-06-17T08:05:59Z
    Share on

 संवाददाता--: प्रमोद शर्मा 


लोकेशन----: बरेली


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कार्यशाला का किया गया आयोजन



बरेली।। भारत सरकार द्वारा पारित किए गए 3 नए कानून पहला भारतीय न्याय संहिता, दूसरा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और तीसरा भारतीय साक्ष्य अधिनियमों को 1 जुलाई 2024 से लागू किए जाने को लेकर एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। और फॉरेंसिक विज्ञान में अधिनियमों की प्रासंगिकता के विषयों पर जनपद के 300 आरक्षियों वा विवेचकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । नये कानूनों से सम्बन्धित प्रश्नों पर आधारित परीक्षा भी कराई गई जिसमें 03 आरक्षियों को सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृति किया जाएगा। 

         कार्यक्रम में अवधेश पांडे, (ए.डी.), सत्येंद्र प्रताप मौर्य (पी.ओ.), राम प्रकाश यादव (पी.ओ.),नीलेश सिंह (ए.पी.ओ.) शशि भूषण सिंह(ए.पी.ओ.) द्वारा नए अधिनियमों में दण्ड के स्थान पर न्याय को प्राथमिकता, तकनीक का समावेश तथा नये प्रावधानों को रेखांकित किया गया।