नैनपुर बुधवारी बाजार के हाल हुए बेहाल अव्यवस्थाओं से घिरा बाजार : NN81

Notification

×

Iklan

नैनपुर बुधवारी बाजार के हाल हुए बेहाल अव्यवस्थाओं से घिरा बाजार : NN81

27/06/2024 | June 27, 2024 Last Updated 2024-06-27T08:02:58Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424503


नैनपुर बुधवारी बाजार के हाल हुए बेहाल अव्यवस्थाओं से घिरा बाजार 



नैनपुर बुधवारी बाजार लगने वाला दो दिवसीय साप्ताहिक बाजार दिन प्रतिदिन आव्यवस्थाओं से घिरता हुआ नजर आ रहा है बीच रास्ते में ठेला लगाकर मार्ग को अवरुद्ध किया जाता है जिस पर ठेकेदार द्वारा  कोई नियंत्रण नहीं हैं पिछले कुछ सालों से बाजार में लगने वाली सब्जी की दुकानें मुख्य मार्ग की ओर बढ़ते बढ़ते आज मुख्य मार्ग को छूने लगी है। बाजार में अव्यवस्थाओं के चलते सब्जी खरीदने वाले उपभोक्ता परेशान होते हैं जहां उन्हें पार्किंग के लिए सुविधा नहीं होती है वही सब्जी की दुकान निरंतर बाहर लगने के कारण उपभोक्ता अंदर जाना ही पसंद नहीं करता जिसके चलते अंदर की दुकानों पर व्यापारियों ने अपनी गोदाम बना रखी है। बड़े व्यापारियों के पास जहां एक दुकान के चलते चार गोदाम बना लिया है वहीं छोटे-छोटे व्यापारी अपनी छोटी-छोटी दुकान पाल पर्दे में लगाने के लिए मजबूर है। 


बाजार खत्म होते ही  लगता है गंदगी का अंबार


बाजार खत्म होते ही सब्जी का निकलने वाला अवशिष्ट रास्ते में फेंक दिया जाता है जिससे बाजार गंदगी से बज बजा जाता है इसके पूर्व में भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी से इसकी शिकायत की जा चुकी है निकलने वाला अवशिष्ट कचरा चिन्हित कर व्यवस्थित डाला जाए जिससे होने वाली गंदगी मच्छरों से बचा जा सकता है इन पड़े कचरा सब्जी के ढेर पर जानवर आवाजाही करते हैं जिससे किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी होती है। शाम के वक्त  बाजार में घुसाना दुभर हो जाता है।