शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में नवनिर्वाचित सांसद महोदया का सम्मान समारोह हुआ संपन्न : NN81

Notification

×

Iklan

शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में नवनिर्वाचित सांसद महोदया का सम्मान समारोह हुआ संपन्न : NN81

14/06/2024 | June 14, 2024 Last Updated 2024-06-14T15:23:27Z
    Share on

 शुभम तिवारी लालबर्रा जिला बालाघाट 


शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में नवनिर्वाचित सांसद महोदया का सम्मान समारोह हुआ संपन्न 

छात्रों के हित के लिए किये जायेंगे हर संभव प्रयास 



बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र की नर्वनिर्वाचित सांसद सम्माननीय श्रीमती भारती पारधी जी का शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में आज दिनांक 14.06.2024 को भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है, श्रीमती भारती पारधी जी शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष भी है। श्रीमती भारती पारधी के महाविद्यालय आगमन पर प्रवेश द्वार पर, भारतीय परम्परानुसार आरती उतारकर एवं तिलक लगाकर महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया, साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा करतल ध्वनि एवं स्वागत स्वागत के उद्घोष से आदर सत्कार किया गया। सम्मान समारोह का विधिवत आंरभ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया, तत्पश्चात माननीय सांसद महोदया एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं बैच लगाकर किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा माननीय सांसद महोदया एवं उपस्थित अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की प्रथम महिला सांसद श्रीमती भारती पारधी जी को महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार खण्डायत द्वारा अपने उद्बोधन में शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। उद्बोधन की श्रृंखला में लालबर्रा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्री झामसिंह नागेश्वर, श्री अनिल शर्मा, श्री किशोर पालीवाल एवं श्री डुलेन्द्र ठाकरे (मुन्ना भैया), द्वारा उ‌द्बोधन देकर श्रीमती पारधी जी को सांसद के रूप में सफलता पूर्वक कार्य करने हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। महाविद्यालय परिवार द्वारा माननीय सांसद महोदया का श्रीमती संध्या परते एवं डॉ. कांति जैन द्वारा शाल श्रीफल देकर तथा संस्था के प्राचार्य डॉ. एस. के. खण्डायत एवं श्री मनीश शिवहरे द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। माननीय सांसद श्रीमती भारती पारधी जी द्वारा सम्मान समारोह सभा में उपस्थित महाविद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों को संबोधित किया गया, उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं इस महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष के साथ-साथ सांसद के दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करूंगी एवं शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय के विकास के लिए पालक के रूप में सदैव प्रस्तुत रहूँगी, साथ ही संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूँगी।


सम्मान समारोह के कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ संगीता मेश्राम द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. प्रदीप कुमार भिमटे द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में श्रीमती मीना रॉहगडाले, श्रीमती अरूणलता तुरकर, श्री सरोवर टेंभरे, श्री डामेन्द्र धानेश्वर, श्री देवेन्द्र करमेले, डॉ. अरूण लानगे, श्री अशोक मर्सकोले, श्री प्रकाश रॉहगडाले, श्री हिमालय टेंभरे, श्री कन्हैया बोपचे, श्री कैलाश हुमनेकर, डॉ. देवराज चौरे, डॉ. निर्मल कीर्ति गेडाम, श्री नरेश सौलखे, डॉ. आशीष बागड़े, डॉ. कामाक्षा बिसेन, श्रीमती माधुरी पुसे, श्रीमती अनिभा शरणागत, डॉ. विवेक खरगाल, श्री संदीप चौरसिया, श्री यादोराव राजुरकर, श्री व्यंकट नगपुरे, श्रीमती सरिता ऐड़े, श्री लकेश गेडाम, श्री रामदयाल मथारे, श्री पीतम मुरते, श्रीमती वंदना कुर्वे, श्री मीनेश पंचेश्वर एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।