*नशे के विरूद्ध कैंट थाना पुलिस की कार्यवाही*,
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
इलाका भ्रमण के दौरान कुशमौदा क्षेत्र से 1.30 लाख की स्मैक के
साथ नशा तस्कर किया गिरफ्तार
गुना पुलिस अधीक्षक गुना श्री संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा
जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त विभिन्न माफियाओं के विरुद्ध एक अभियान के
रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह
ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमती ज्योति उमठ के पर्यवेक्षण में कैंट थाना प्रभारी
निरीक्षक दिलीप राजौरिया एवं उनकी
टीम द्वारा आज इलाका भ्रमण के दौरान
थाना क्षेत्र के कुशमौदा से एक व्यक्ति
को करीबन 1.30 लाख रुपये कीमत
की 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज दिनांक 11 जून 2024 के दोपहर में
कैंट थाने से पुलिस की एक टीम इलाका
भ्रमण पर थी इस दौरान कुशमौदा में
राठौर पठाखा गोदाम के पास पुलिया पर खडा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर एकदम से हडबडा
सा गया और वहां से भागने लगा। पुलिस द्वारा जिसे संदेही जानकर उसका पीछा व घेराबंदी कर
पकड लिया गया, जिसने अपना नाम राज पुत्र अरविन्द राठौर उम्र 24 साल निवासी
महावीरपुरा गुना का होना बताया। जिसके पुलिस को देखकर इस तरह से भागने से जिसके
संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो उसके पास अवैध मादक पदार्थ 13 ग्राम स्मैक
बरामद हुई। आरोपी राज राठौर के कब्जे से बरामद 13 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 1.30 लाख
रुपये को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर जिसके विरुद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 578/24 धारा 8/21
एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
कैंट थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध इस उल्लेखनीय कार्यवाही को
अंजाम देने में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, उप�