डाला लाल बत्ती से लेकर ओबरा संपर्क मार्ग गढ़ों मे हुआ तब्दील ( डाई वर्जन) को लेकर सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन : NN81

Notification

×

Iklan

डाला लाल बत्ती से लेकर ओबरा संपर्क मार्ग गढ़ों मे हुआ तब्दील ( डाई वर्जन) को लेकर सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन : NN81

08/06/2024 | June 08, 2024 Last Updated 2024-06-08T15:18:38Z
    Share on

 डाला लाल बत्ती से लेकर ओबरा संपर्क मार्ग गढ़ों मे हुआ तब्दील ( डाई वर्जन) को लेकर सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन


 संवाददाता. सुनील कुमार पाठक



डाला सोनभद्र –वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग पर स्थित बग्घानाला वैष्णो मंदिर के बीच पुल तैयार हुए लगभग 2 माह से ज्यादा बनकर तैयार हुए बीत गए। जिन पर यातायात चालू हो गया।बता दें कि नौ माह तेरह दिन पूर्व चोपन गढ़वा व चोपन सिंगरौली रेलवे लाइन पर पुल संख्या 382 आर ओबी पुल में दरार आ जाने के कारण 19 जून से इस मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया था उसके बाद शक्तिनगर, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार की ओर जाने वाले यात्री वाहन समेत भारी वाहन गजराज नगर से घूमकर खनन क्षेत्र की सड़क से होते हुए मुख्य मार्ग पहुंचते थे।इसी तरह  वाराणसी की ओर जाने वाले  बड़े वाहनों को डाला- ओबरा संपर्क मार्ग से घूमकर जाना पड़ता था। परिवर्तित मार्ग में वाहन खराब होने के बाद घंटों जाम लग जाता था।अब लोगों के आवागमन की समस्या से निजात मिल गया।लेकिन

गढ्डों में तब्दील हुआ परिवर्तित मार्ग

ओवर ब्रिज से बड़े वाहनों का आवागमन बंद होने के बाद कम क्षमता वाले परिवर्तन मार्ग की स्थिति खस्ता हाल हो गई है। जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। कुछ दिनों में बरसात चालू हो जाएगी इन गढ्ढो में पानी भर जाने के कारण आम जनमानस को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा आपको बता दें की गजराज नगर से लेकर डाला लाल बत्ती चौराहा तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस सामाजिक समस्या को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मनीष तिवारी ने अपने क्षेत्रीय रहवासियों के साथ  सदर विधायक भूपेश चौबे से मिलकर पुनः नई सड़क निर्माण की मांग कर ज्ञापन सौंपा है ।