बिल्ली-डाला रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग : NN81

Notification

×

Iklan

बिल्ली-डाला रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग : NN81

09/06/2024 | June 09, 2024 Last Updated 2024-06-09T05:19:37Z
    Share on

 *बिल्ली-डाला रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग*


 संवाददाता सुनील कुमार पाठक


- बिल्ली रेलवे फाटक का जाम बना राहगीरों के लिए आफत, सभी परेशान


- अतिव्यस्त मार्ग होने के कारण, घंटो जनता होती परेशान



ओबरा(सोनभद्र) बिल्ली-डाला रेलवे क्रॉसिंग की रेलवे लाइन चोपन, सलईबनवां, ओबरा डैम रेलवे-स्टेशन होते हुए, चार प्रदेशों को ट्रेन जाती है। ओबरा डैम जाने वाली रेलवे लाइन कोयला खनिज लदी मालगाडी ट्रेन आवागमन के कारण व्यस्त रहती है। हर घंटे पर मालगाड़ी, सवारी गाड़ी गुजरने के कारण बिल्ली-डाला रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से लोग परेशान होते हैं, रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगना आम बात हो गई है। दिन में कई बार जाम लगने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा ओवरब्रिज बनाने को लेकर  जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों से मांग की गई, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अब तक ओवरब्रिज का निर्माण न होने से इस मार्ग में अक्सर ही जाम की स्थिति बनी रहती है। ज्ञातव्य है कि यह रेलवे लाइन चार प्रदेशों से जुड़ाव है, ट्रेनों की संख्या अधिक होने के कारण रेलवे क्रॉसिंग बंद रहती है, जिससे ओबरा-डाला मार्ग पर क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। वहीं वाहन चालकों की ओर से पहले निकलने के प्रयास में आड़े-तिरछे वाहन फंसने के कारण स्थिति और भी भयावह हो जाती है। जाम के कारण लोगों को घंटों समय बर्बाद करना पड़ता है। वहीं तेज धूप व उमस भरी गर्मी में जाम में फंसे लोग पसीना-पसीना हो जाते है। रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या आम हो गई है, किन्तु विभागीय उदासीनता के कारण अब तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी है। अक्सर लगने वाले जाम में फंसकर लोग परेशान होते हैं। लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर भी ओवरब्रिज निर्माण नहीं हो रहा है। आए दिन नगर के स्कूलों में फाटक पार के गांवों और अन्य नगर से रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं आते हैं, लेकिन फाटक उनकी पढ़ाई में रुकावट बना है। फाटक के बंद होने के कारण छात्र-छात्राएं समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते। दूसरी ओर फाटक बंद होने से व्यापारियों तथा कामगारों को भी परेशानी होती है। कभी-कभार मरीजों की एंबुलेंस जाम में फंस जाती हैं। कई मौकों पर गंभीर रोगियों की जान पर बन आती है।क्षेत्रवासी ओवर ब्रिज की मांग कर रहे हैं। रेल विभाग की उदासीनता के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली रेलवे लाइन यहां से गुजरने वाले यात्रियों के लिए सिरदर्द बन गई है। और रात में रेलवे क्रॉसिंग एक तरफ लाइट है और डाला की तरफ लाइट की व्यवस्था न होने पर अंधेरा छाया रहता है। जिससे क्षेत्र वासियों को भय बना रहता है। यह भी बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। उक्त मांग करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार राम प्यारे सिंह, सीपी माली, अशोक जायसवाल, नगीना प्रसाद, आदित्य प्रताप सिंह, भानु प्रताप, अजीत सिंह आदि लोग शामिल रहे।