माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबद एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशनुसार : NN81

Notification

×

Iklan

माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबद एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशनुसार : NN81

22/06/2024 | June 22, 2024 Last Updated 2024-06-22T07:14:44Z
    Share on

 संवाददाता ओम शंकर त्रिपाठी

उन्नाव


माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबद एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशनुसार आज दिनांक 21.06.2023 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के केन्द्रीय सभागार एवं जिला कारागार उन्नाव में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा उन्नाव के सहयोग से योग शिविर का आयोजन अपर जिला जज/सचिव,  श्री मनीष निगम की अध्यक्षता में योग गुरु श्री शशांक  जी व श्रीमती कृर्ती शुक्ला जी के सहयोग से किया गया| उक्त शिविर का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे किया गया| उक्त अवसर पर माननीय प्रभारी जिला जज मो0 असलम सिद्दीकी जी ने योग दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए बताया कि योग, मन, शरीर, और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है| योग सही तरह से जीने का विज्ञान है और इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए । योग को अवश्य अपनायें और अपनी मानसिक, भौतिक , आध्यात्मिक सेहत में सुधार लावें  l योग शरीर को स्वस्थ रखने की प्राचीन कला है| योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है| हर साल की तरह इस बार भी 21 जून को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गय