Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

नैनपुर पुलिस ने गुम हुए मोबाइल किया वापस मोबाइल पाकर प्रार्थी के खिले चेहरे : NN81

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203


नैनपुर पुलिस ने गुम हुए मोबाइल किया वापस मोबाइल पाकर प्रार्थी के खिले चेहरे


लगभग 3:30 लाख रुपए के चोरी गए मोबाइल प्रार्थियों को किया जा चुके हैं वापस



नैनपुर पुलिस थाना ने यह तीसरी मर्तबा प्रार्थियों के गुम मोबाइल वापस किया हैं पुलिस की साइबर क्राइम पर पैनी नजर रखते हुए साइबर से संबंधित अपराधो पर अंकुश लगाने की भरपूर प्रयास जारी है इसी क्रम में गुम हुए प्रार्थियों के मोबाइल प्रार्थियों को वापस दिए गए मोबाइल पाकर प्रार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि यह तीसरी मर्तबा है जब गुम हुए मोबाइल प्रार्थियों को वापस दिए जा रहे हैं अभी तक कुल 35 मोबाइल के लगभग प्रार्थियों को मोबाइल वापस दिए जा चुके हैं इन मोबाइलों की कीमत लगभग तीन लाख  पचश हजार रुपए की है वह धोखाधड़ी के अन्य मामलों पर भी जांच जारी है निरंतर लगातार प्रयास के चलते यह सफलता पुलिस थाने को मिल रही है 

इस सफल प्रयास से जहां आमजन में खुशी की लहर है वही हलाकान परेशान चोरों को मुंह की खानी पड़ रही है। इस कार्यवाही में नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा  निधि नेमा प्रशांत चौधरी का विशेष योगदान रहा।

वाइट - बलदेव सिंह मुजाल्दा थाना प्रभारी नैनपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes