कटंगी से संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 17- 07- 2024दिन बुधवार को कटंगी विधानसभा में वार्ड नंबर 3 में वृक्षारोपण किया गया जिसमें सांसद महोदय जी भारती पारधी जी, विधायक श्री गौरव सिंह पारधी जी, भारतीय जनता पार्टी कटंगी मंडल अध्यक्ष मुकेश चौकसे जी, महामंत्री अरविंद दरवाडे, सौरभ ठाकरे,एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के कटंगी विधानसभा प्रभारी पराग राणा जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रियांश राऊत, वैभव गुप्ता महामंत्री, शुभम पटेल उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र राहंगडाले, भूपेंद्र राहंगडाले, जिला मंत्री प्रगति बिसेन, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संतोष तुरकर जी, जुगराज पटले जी, वॉर्ड न 02 पार्षद प्रतिनिधि दिमागचंद टेभरे जी उपस्थिति रहे।