टूर.डी सतपुड़ा 2024 सायकिल आयोजन का हुआ समापन : NN81

Notification

×

Iklan

टूर.डी सतपुड़ा 2024 सायकिल आयोजन का हुआ समापन : NN81

09/07/2024 | July 09, 2024 Last Updated 2024-07-09T11:05:08Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल


टूर.डी सतपुड़ा 2024 सायकिल आयोजन का हुआ समापन


प्रतिभागियों को बाँटे गये प्रमाणपत्र



नर्मदापुरम मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला प्रशासन के द्वारा साइकिल सफारी के सहयोग से टूर.डी सतपुड़ा 2024 का आयोजन 05 जुलाई से किया गया था। जिसमें देश एवं विदेश के 16 साइक्लिस्ट छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम जिले में 200 किलोमीटर का रोमांचक सफर तय किया। छिंदवाड़ा से शुरू होने वाली सफारी पचमढ़ी में समाप्‍त हुई। सभी सायक्लिस्ट को प्राकृतिक सौंदर्य के बीच चुनौतीपूर्ण चढ़ाई का सामना किया। सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के मनोरम गंतव्यों के अलावा उन्हें ग्रामीण जीवन व संस्कृति को देखने का मौका भी मिला।


      प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि टूर.डी सतपुड़ा के माध्यम से प्रदेश की आफबीट डेस्टिनेशन्स में मौजूद सुंदर परिदृश्य, वन्य जीवन और सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना चाहते हैं। साइकिल सफारी के आयोजन का उद्देश्य मध्यप्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के साथ ही क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देना है। छिंदवाड़ा, पातालकोट, तामिया, पचमढ़ी को साइक्लिंग कम्युनिटी के मध्य लोकप्रिय भी बनाना है।जिससे इस मार्ग पर नियमित रूप से साइक्लिंग गतिविधि संचालित हो सके। टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ एस के श्रीवास्तव ने बताया कि सभी प्रतिभागी 04 जुलाई को कैंप में पहुंचे जहां उनकी ब्रिफिंग हुई और 5 जुलाई से 7 जुलाई तक सभी दिन प्रतिभागियों ने प्रकृति का आनंद लेते हुए साइकिलिंग करते हुए पचमढ़ी पहुंचे । सभी की सुरक्षा की व्यवस्थाओं के साथ यह आयोजन पूर्ण किया गया। होटल हाइलैंड में समापन के दौरान प्रतिभागियों को सहायक संचालक एडवेंचर श्री कैलाश सिंह  द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किये गए । टूर.डी सतपुड़ा 2024 आयोजन 05 जुलाई 62 किमी होटल देव इंटरनेशनल छिंदवाड़ा से पलटवारा से छिंदी से पातालकोट केंप तक किया गया। 06 जुलाई.54 किमी. लेट्स कैंप पातालकोट से करेयाम से चिमटीपुर से वापस केंप तक किया गया, एवं 07 जुलाई को 100 किमी. लेट्स केम्प पातालकोट से तामिया, मटकुली से एमपीटी होटल हाईलैंड पचमढ़ी तक किया गया । साइकिलिंग में  डेमियन बर्विले (कोयंबटूर), समर्थ कोठारी (पांडिचेरी), देवदीप गांगुली (पांडिचेरी), प्रियंका गौर (जबलपुर), डॉ अमित गौड़ (जबलपुर), डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह (वाराणसी), यूपी, विशाल मेहता( पांडिचेरी), रितम सुधीर (नई दिल्ली), डॉ नीलेश जयसवाल (इंदौर), आनंद धर्माधिकारी (पुणे), इंगे वैन अल्फेन ऑरोविले (फ्रांस), अरौन तिलई ऑरोविले (फ्रांस), डॉ राजेश्वर गुडाधे (नागपुर), अक्षित गुडाधे (नागपुर), कार्तिक वर्मा (दिल्ली) कस्तूरी (नागपुर) से शामिल हुए।