स्लग :---श्रीबालीपुरधाम में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा ।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
विओ :--श्री बालीपुर धाम में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व वेदोक्त रीति से मनाया जाएगा।भगवान वेदव्यास के जन्मदिन पर ही गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाते हैं। वेद व्यास जी को ही प्रथम गुरु माना गया है जिन्होने मानव जाति को चार वेदों की ज्ञान दिया था। इसलिए गुरु शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है। इसी दिन गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके ज्ञान और मार्गदर्शन का सम्मान करते हैं। वेदव्यास जी जिन्हें हिंदू धर्म का आदि गुरु माना जाता है ।महाभारत की भी रचना की थी। गुरु कोई शरीर नहीं है। गुरु एक तत्व है । गुरु पूर्णिमा पर सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस पर्व पर गुरु- शिष्य परंपरा का निर्वाह करें । उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।