नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
निर्धारित दिवस 21 जुलाई को नहीं हुआ सीमांकन
तारीख पर तारीख दी जा रही भूमि स्वामियों को तारीख
राजस्व विभाग स्वयं की भूमि का नहीं कर पा रहा सीमांकन
नैनपुर। तहसील राजस्व
विभाग नैनपुर द्वारा 16 जुलाई को तहसील परिषर का सीमांकन करने समय निर्धारित किया गया था। जिन भूमि स्वामियों को सीमांकन कराने नोटिस राजस्व कार्यालय द्वारा दिया गया था वे 12 बजे से टकटकी लगाए कार्यालय परिसर में देखें गये व्यस्तता के चलते ए एस एल आर मंडला दोपहर 3 बजे तहसील कार्यालय नैनपुर पहुंचे तत्पक्षात राजस्व अधिकारी नैनपुर व ए एस एल आर मंडला ने सीमांकन करने मुनारा, चकोर नदी पुल, चकोर नदी व खेतों की मेद की चिन्नांकन किया गया। परंतु समय अधिक हो जाने के कारण सीमांकन नहीं हो सका। सीमांकन करने आये अधिकारी द्वारा 21 जुलाई को सीमांकन करने बताया गया था। 21 जूलाई मंत्री रविवार का बेसब्री से इंतजार कर
इसी जसके बत हो 2022 नहीं या में लिए उनके ता के यित्व संघर्ष
रहे दशरथ सिंह ठाकुर पिता जीवन सिंह ठाकुर निवासी जेवनारा, राजेश कुमार बंदौल पिता मूलचंद चंद्रौल निवासी गोकुलथाना, श्रीमति ममता अवधववाल पति निर्मल अवधवाल, श्रीमति रेखा लालवानी पति गोविंदराम लालवानी, श्रीमति पूजा गेमनानी पति ओमप्रकाश गेमनानी, जावेद असलम पिता स्व. अब्दुल अलीम सुनील सायरानी पिता रतन लाल सायरानी एवं रितेश नवानी पिता नंदलाला नावानी निवासी नैनपुर सहित अन्य भूमि स्वामी सीमांकन कराने का इंतजार करते रहे। भूमि बेचने वाले विवेक शर्मा, सुलभ खंडेलवाल एंव दो अन्य को बचाने पर कार्यवाही होगी या फिर ?
न्याय की गुहार लगा रहे भूमि स्वामी नहीं मिल रहा न्याय
पटवारी व राजस्व निरीक्षक द्वारा पर्ची बनवा कर उपपंजीयक कार्यालय नैनपुर से रजिष्टी कराने बाद तहसीलदार के आदेशानुसार नमंत्रण करा कर रशीद बहीं बनाई गई इसके बाद भूमि क्रेताओं ने डायवर्सन भी करा लिया इस सब के बावजूद उन्हें मोके पर क्रय की गई भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके कारण भूमि स्वामी दशरथ सिंह ठाकुर पिता जीवन सिंह ठाकुर निवासी जेवनारा के द्वारा 0087 (अ-12)24 खसरा नम्बर 163/1/1/1/2- रकबा 0.0167 एंव राजेश कुमार चंद्रोल पिता मूलचंद चंद्रोल निवासी
गोकुलथाना के द्वारा सीमांकन करने आवेदन लगा रहे हैं। राजस्व निरीक्षक एंव पटवारी के संयुक्त दल ने 25 जुलाई 2023 को प्रतिवेदित किया गया है कि ग्राम नैनपुर स्थित भूमि खसरा नं. 161/41 रकवा 0.40 हे. भूमि न्यायालय राजस्व नक्शा सर्वे कं. 161/2 ब. 161/41 (संयुक्त) है तरमीम नहीं है व सर्वे क्र.162/1, 162/2 रकया 0368, 0.15 का कास्त व अभियोजना अधिकारी के नाम दर्ज का नक्शा संयुक्त है तरमीम उपलब्ध नहीं है। संयुक्त रूप से सीमांकन कार्य डी.जी.पी.एस मशीन से सीमांकन कार्य किया गया। प्राप्त फील्ड बुक में सर्वे नं. 161/2 व 161/41 के
संयुक्त में दक्षिण पूर्वी भाग में बसंत, गणेश, प्रेम चोटेल, लक्ष्मीबाई का संयुक्त रूप से घर बनाकर 0.06 हे. कब्जा पाया गया व दक्षिण पश्चिम में 0.025 हे. भूमि विवेक पिता उमाशंकर शर्मा का घर बनाकर, 0.096 हे. पर चर्च एवं ज्योति सेमअन का कब्जा 0.04 है. पर संभव तिवारी, ज्योति तिवारी, यशवंत सिह बहने का कब्जा व 0.20 हे भूमि पर सुलभ खंडेलवाल द्वारा के द्वारा बिक्रित प्लाट है जो कि मौके पर रिक्त पाये गये है शेष भूमि पर तहसील परिसर एवं न्यायालय भवन स्थित है। व सर्वे क्र. 162/1, 162/2 रवका 0.368 का नया 0.15 ना.ना. अभियोजन अधिकारी के नाम पर दर्ज है के
पश्चिम भाग में 0.05 हे भूमि में से जावेद असलम व सुनील सायरानी नैनपुर का घर बनाकर कब्जा है व शेष भूमि रिक्त है मौके पर सीमांकन कार्य शेष नहीं है। का प्रतिवेदन तहसीलदार को प्रेषित किया गया। इसके बाद 9 मई 2024 को नाप किया परंतु । जिसपर नाप के दौरान मोके पर दशरथ सिंह ठाकुर पिता जीवन सिंह ठाकुर निवासी जेवनारा के द्वारा 0087(अ-12)24-25 खसरा नम्बर 163/1/1/1/2- रकबा 0.0167 के स्थान पर 31.5 फिट लम्बाई और चौड़ाई 30- 945 फिट मोके पर भूमि मिली शेष 1020 फिट भूमि कम पाई गई।
क्रमशय खसरा नम्बर 163/3/1/2 रकबा 0.0167 स्थान पर 24 फिट लम्बाई और चौड़ाई 30- 720 फिट कुल मौके पर प्लाट मिला शेष 1080 फिट भूमि कम पाई गई। इस प्रकार भूमि स्वामी को बताया गया। पंचनामा बनाया गया। इस तरह भूमि स्वामी परेशान और हलाकान होते नजर आ रहे हैं। उपरोक भूमि स्वामियों को न्याय मिलेगा या नहीं कि नहीं