Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के तहत 300 पौधे लगाए : NN81

 एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के तहत 300 पौधे लगाए



      जिस प्रकार माता-पिता हमें संरक्षण देते हैं, उसी प्रकार पेड़ भी हमे संरक्षण प्रदान करते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत गत दिवस जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन के मार्गदर्शन में सी.एम. राइज विद्यालय अकोदिया एवं गुलाना तथा जिले के ग्राम पतोली एवं सनकोटा में सामूहिक रूप से 300 पौधों का रोपण किया गया। 


    एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सी.एम. राइज विद्यालय अकोदिया एवं गुलाना में 150 पौधे प्राचार्यो तथा विद्यार्थियों द्वारा पंक्तिबद्ध होकर रोपित किए गए। इसी प्रकार ग्राम सनकोटा में 50 पौधे तथा ग्राम पतोली में 100 पौधों का रोपण किया गया। 


   पर्यावरण संरक्षण तथा जीवनदायिनी पेड़ों को अधिक से अधिक लगाने का एवं उन्हें संरक्षित करने का विद्यार्थियों द्वारा संकल्प भी लिया गया। 



      इस अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार खत्री, श्री रमेश कुमार पेंदे, डी.पी.सी. श्री राजेंद्र शिप्रे, आबकारी उप निरीक्षक श्री सुरेश पटेल, श्री महेंद्र परमार, आबकारी आरक्षक श्री लखन सिसोदिया, श्री राकेश जमरा, श्री दिनेश कौशिक एवं समस्त स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया.



शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes