नगर परिषद की हुई बैठक, 46 आवेदन स्वीकृत : NN81

Notification

×

Iklan

नगर परिषद की हुई बैठक, 46 आवेदन स्वीकृत : NN81

05/07/2024 | July 05, 2024 Last Updated 2024-07-05T16:26:44Z
    Share on

 मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से

 रिपोर्टर/ मोहम्मद आलम खान 

 मोबाइल/ नंबर 96910 35272 

 खबर/


नगर परिषद की हुई बैठक, 46 आवेदन स्वीकृत



नगर परिषद् सोयतकलां में परिषद् की बैठक हुई। इसमें नामांतरण आवेदन 46 स्वीकृत किए गए व 3 अस्वीकृत किए गए। विभिन्न करों में वृद्धि की स्वीकृत दी गई। संपत्तिकर नियम 2020 अनुसार कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार 7 प्रतिशत से वृद्धि की स्वीकृति की गई। बाढ़ आपदा के संबंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटन के लिए स्वीकृति दी गई। मीट मटन मार्केट के लिए जमीन आवंटन एवं शेड निर्माण की स्वीकृति दी गई। मुक्तिधाम से पुलिस थाना भवन तक डामरीकरण की स्वीकृति दी। पुराना शासकीय हाई स्कूल की जमीन निकाय को आवंटन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें नगर परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद, मुख्य नगर पलिका अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।