जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य *शिवांश का सुयश*
सीबीएसई के कक्षा दसवीं में वात्सल्य स्कूल के छात्र *शिवांश शर्मा* ने *94.2* प्रतिशत अंक प्राप्त करें उनकी यह उन्नति सरहनीय है विद्यालय परिवार और उनके मित्रों ने उनको बधाई दी महत्वपूर्ण बात यह है कि इनके छह नंबर पुनर्मूल्यांकन के आदेश के बाद बढ़ गए स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें बधाई देने के साथ कहा कि उनके कैरियर की यह पहली घटना है जब किसी छात्र के अंक बढ़े हैं उनके ये नंबर इंग्लिश सब्जेक्ट में बड़े हैं जो पहले 89 अंक थे अब 95 है सीबीएसई ने लेटर द्वारा जानकारी दी है अब उनकी दूसरी मार्कशीट जारी की जाएगी शिवांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर और अपने परिवार को दिया |