संगठन के हस्तक्षेप से हर पात्र प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा उच्च पद का प्रभार : NN81

Notification

×

Iklan

संगठन के हस्तक्षेप से हर पात्र प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा उच्च पद का प्रभार : NN81

23/07/2024 | जुलाई 23, 2024 Last Updated 2024-07-23T03:13:48Z
    Share on

 *रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर*


*संगठन के हस्तक्षेप से हर पात्र प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा उच्च पद का प्रभार।*



*विसंगतियों को हटाने में शिक्षा विभाग को आया पसीना।*


इंदौर। म प्र शासकीय शिक्षक संगठन के संरक्षक हरीश बोयत, प्रांतीय महामंत्री अशोक मालविया व जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि वरिष्ठता पदक्रम सूची में विसंगतियों में सुधार को लेकर संगठन लगातार तीन चार दिनों से  संयुक्त संचालक अरविंद सिंह बघेल से लगातार संपर्क में था , किंतु उसके बाद भी जो सूची जारी  हुई  उसमे भी त्रुटियां थी। जिससे विभाग व संगठन के बीच टकराव की स्तिथि बनी तथा संगठन द्वारा पात्र लोगों को काउंसलिंग में शामिल नहीं किए जाने पर बहिष्कार की स्तिथि निर्मित हुई।



जिसमें संयुक्त संचालक अरविंद सिंह बघेल से संगठन के संरक्षक हरीश बोयत ने मध्यस्थता की तथा  संयुक्त संचालक ने संगठन की मांग को स्वीकार कर सबसे पहले जो पात्र प्राथमिक शिक्षक थे उनके दावे आपत्तियों की जॉच कर उनको भी वरिष्ठता के क्रम में लेकर काउंसलिंग में शामिल किया गया। 



अब प्रत्येक पात्र प्राथमिक शिक्षक को हिंदी, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान और सामाजिक  विज्ञान के पदों पर उच्च पद के प्रभार का मौका मिल सकेगा , जिससे जिले के सैकड़ों शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।


🌹आज काउंसलिंग में कर्मचारी नेता हरीश बोयत, अशोक मालविया, प्रवीण यादव, आनंद हार्डिया, पवन मोहनिया, नागपाल वर्मा, अरुण पांडेय, सुनील गौड़, मोनिका राय, ममता पंवार, नीलिमा तिवारी, सुषमा अग्रवाल, सीताराम परमार, सरिता कश्यप, रजनी बघेल, सपना बारोनिया आदि शामिल थे।