प्राचीनतम सिद्ध क्षेत्र बलवारी धाम में सुंदरकांड का पाठ का किया आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

प्राचीनतम सिद्ध क्षेत्र बलवारी धाम में सुंदरकांड का पाठ का किया आयोजन : NN81

17/07/2024 | July 17, 2024 Last Updated 2024-07-17T08:59:26Z
    Share on

 स्लग :__-- प्राचीनतम सिद्ध क्षेत्र बलवारी धाम में सुंदरकांड का पाठ का किया आयोजन।            


प्रात: कालीन , दोपहर और सायंकालिन तीनो समय में हनुमान जी का अलग-अलग रूप में प्रदर्शित होता है। 


मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट। 

 


विओ :---प्राचीनतम सिद्ध क्षेत्र श्री हनुमान जी महाराज बालवारी धाम में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। हनुमान जी का प्रात:काल ,दोपहर और सायंकालीन तीनो समय में अलग-अलग रूपों में दर्शन होता है ।जिला जनपद पंचायत सदस्य गणेश जर्मन द्वारा श्री राम भक्त हनुमान जी के पवित्र धाम बलवारी में सुंदरकांड का पाठ, पूजा ,अर्चना करवाई गई। जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन धार्मिक पद्धति के होकर समय-समय पर धार्मिक आयोजन किया करते हैं। इस बालवारी धाम सुंदरकांड में केंद्रीय बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर भी उपस्थित हुई । सुंदरकांड के पाठ के पश्चात जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन द्वारा जोड़े से श्री राम भक्त हनुमान जी की आरती की गई । हनुमान जी को भोग लगाकर सभी को भोजन प्रसादी खिलाई गई। इस मौके पर उनके सभी सहयोगी उपस्थित थे।