अनियंत्रित बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर हुआ चोटिल : NN81

Notification

×

Iklan

अनियंत्रित बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर हुआ चोटिल : NN81

17/07/2024 | July 17, 2024 Last Updated 2024-07-17T09:20:10Z
    Share on

 *अनियंत्रित बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर हुआ चोटिल*

 संवाददाता सुनील कुमार पाठक 


डाला –थाना क्षेत्र चोपन अंतर्गत तेलगुड़वा स्थित न्यू हाईवे ब्रेक पॉइंट ढाबा के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें बाइक सवार घायल हो गया।



मिली जानकारी अनुसार बुधवार की दोपहर थाना क्षेत्र चोपन अंतर्गत तेलगुड़वा स्थित न्यू हाईवे ब्रेक प्वाइंट ढाबा के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें बाइक पर सवार चालक सूरज कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र लाल जी निवासी मालोघाट थाना चोपन घायल हो गया बताया जा रहा है कि जो ओबरा से अपने घर वापस जा रहा था ।

घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई । स्थानीय लोगों की सहयोग से घायल बाइक सावर युवक को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी चोपन भेज दिया गया । सूचना मिलने के कुछ देर बाद थाना चोपन के उपनिरीक्षक मेराज खान व रविंद्र पांडे घटना स्थल पर पहुंच गए।