*मध्यप्रदेश सरकार के बजट से उद्योग और व्यापार में उत्साह नहीं: कैट*
देश का सर्वश्रेष्ठ व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) उमरिया के जिला अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में उप-मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा ने विधान सभा में प्रदेश का पूर्ण बजट पेश किया, 365067 करोड के बजट में ऐसा उल्लेख कहीं नहीं है कि उद्योग एवं व्यापार को बढाने के लिये इतनी राशि का प्रावधान किया गया और व्यापारियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये इस योजना के अर्न्तगत लाभ प्राप्त होगा। अतः यह बजट उदयोग और व्यापार के लिए उत्साह पैदा नहीं करता है। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम वर्ग के उद्योग और व्यापार के लिये किसी भी प्रकार की योजना लागू नहीं की गई है, जो प्रदेश भर में औद्योगिक क्षेत्र हैं उनकी स्थिति दयनीय है। नये औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिये बडे निवेश की संभावना इस बजट में नहीं दिखी। राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही है, बडे उद्योग एवं व्यापार में भी नया आकर्षण पैदा नहीं कर पा रही है।
इसलिये इस बजट को उत्साह वर्धक बजट नहीं कहा जा सकता।