जिला संवाददाता राघवेंद्रऔदीच्य 81 मोहर्रम पर्व पर उठने वाली सवारी वाले स्थानों पर हुई साफ सफाई
गंज बासौदा*/*नगर में मोहर्रम का पर्व हिंदू और मुस्लिम समाज द्वारा बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है जिसमे मोहर्रम
की 7 तारीख को उठने वाली सवारी के सभी स्थानों पर नगर पालिका द्वारा साफ सफाई कराई गई जिसमे महलों वाले बाबा साहब, इमामबाड़ा चूड़ी मोहल्ला,रुसल्लीबाली गांधी चौक, काल पीर सहित मुखबरा पर नपा कर्मियों ने विशेष रूप से साफ सफाई व्यवस्था की गई,जिसमे मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नदीम भाई उपाध्यक्ष राघवेंद्र औदीच्य सुनील भावसार राजेश अरोड़ा इकबाल भाई योगेश श्रीवास्तव माजिद मंसूरी गोलू मंसूरी ने नपा का आभार व्यक्त किया