प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन शाखा ने कुछ मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा : NN81

Notification

×

Iklan

प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन शाखा ने कुछ मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा : NN81

24/07/2024 | July 24, 2024 Last Updated 2024-07-24T17:17:45Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203


प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन शाखा ने कुछ मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा




नैनपुर  - प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर के तत्वा धान में आज दिनांक 24/07/24 को अपरान्ह 03 तीन बजे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से केंद्र सरकार के समान डी आर,धारा 49/6/ को समाप्त करना,30/06/जून को सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि प्रदान करने जैसी अन्य मांगे शामिल हैं।

ज्ञापन अनुविभगीय अधकरी राजस्व की ओर से तहसील दार महोदय जी ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री रामगोपाल पटले अध्यक्ष श्री जे पी साहू उपाध्यक्ष श्री आर पी तिवारी, सचिव श्री अमरसिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष श्री एस बी यादव,संभागीय उपाध्यक्ष श्री आधार सिंह राजपूत,पिंडराई श्री डी डी झरिया, सुमत कुमार जैन,सलीवाडा से श्री सुदामा प्रसाद राय , एस, एस,झरिया एवम नैनपुर से श्री बी आर शिव, एस के ठाकुर, एस, एस सोनी, ए एल खामियां, आनंद ठाकुर,सुरेंद्र श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव, एन आर बिसेन, एन के शुक्ला,अनिल ठाकुर, आर एस नाग,चंद्रशेखर धुर्वे, श्रीमती उर्मिला चौरसिया अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,,आदि पेंशनर्स उपस्थित रहे।