नर्मदा पुरम में सर्वाइकल कैंसर एवं उसके बचाव हेतु टीकाकरण कराएं : NN81

Notification

×

Iklan

नर्मदा पुरम में सर्वाइकल कैंसर एवं उसके बचाव हेतु टीकाकरण कराएं : NN81

15/07/2024 | July 15, 2024 Last Updated 2024-07-15T07:41:46Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल


नर्मदा पुरम में सर्वाइकल कैंसर एवं उसके बचाव हेतु टीकाकरण कराएं


9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के टीकाकरण से सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में मिलेगी मदद



नर्मदापुरम मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी नर्मदापुरम डॉ दिनेश देहलवार ने बताया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के NCD (Non communicable Disease) नेशनल प्रोग्राम के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिलों सहित नर्मदापुरम जिले में 30 से 65 वर्ष की आयुवर्ग की महिलाओं में सरवाईकल कैंसर की जाँच की जाती है। जॉच/उपचार उपरांत उनकी प्रविष्टि एन.सी.डी. पोर्टल पर की जाती है। उन्‍होंने बताया है कि  विश्व स्तर पर महिलाओं में सरवाईकल कैंसर सबसे आम स्त्रीरोग संबंधी कैंसर है।  महिलाओं में यह सभी घातक बीमारियों में तीसरे स्थान पर है तथा महिलाओ की युवा आबादी में सामान्यतः पायी जाने वाली बीमारी है । सरवाईकल कैंसर की शुरूआती अवस्था में महिलाओं में कोई लक्षण नजर नही आते है। शुरूआती अवस्था में सरवाईकल कैंसर का पता लगने पर इसका उपचार आसान रहता । बताया गया है कि  महिला में सर्वाईकल कैंसर के प्रमुख लक्षणों में  अनियमित महावारी,  सफेद एवं बदबूदार वेजाईनल स्त्राव,  रजोनिवृत्ति उपरांत रक्त स्त्राव,  पेट एवं कमर दर्द,  सरवाईकल कैंसर की जॉच VIA (Visual Inspection with acetic acid) के माध्यम से की जाती है, यह एक साधारण परीक्षण है जिसके द्वारा आसामान्य कोशिकाओं का पता लग जाता है।  सरवाईकल कैंसर की रोकथाम और प्रबंधन में HPV (Human Papilloma Virus) की जॉच महत्वपूर्ण है। HPV (Human Papilloma Virus) का एक विशेष प्रकार हाईरिस्क स्ट्रेन 16 और 18 सर्विक्स के कैंसर के लिये अत्याधिक oncogenic factor होता है। बताया है कि जिला चिकित्सालय में Pap Smear Sampling के द्वारा भी सर्वाईकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाती है। 30 से 65 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओं की सरवाईकल कैंसर की जाँच प्रशिक्षित गायनेकोलाजिस्ट (मास्टर ट्रेनर), चिकित्सा अधिकारी तथा स्टॉफ नर्स के द्वारा की जाती है।  महिलाओं में स्क्रीनिंग की आवृत्ति 5 वर्ष में एक बार की जाती है।  अगर महिलाओं में VIA पॉजिटिव हैं तो महिला को आगे के मूल्यांकन / प्रबंधन हेतु सामु. स्वा. केन्द्र / जिला अस्पताल पर रेफर किया जाता हैं। जहां गायनेकोलाजिस्ट / प्रशिक्षित महिला चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध होते हैं।  जिला चिकित्सालय में VIA पॉजिटिव महिला का TA (Tharmal Ablation) द्वारा उपचार किया जाता है।सरवाईकल कैंसर का टीकाकरण

बताया है कि सरवाईकल कैंसर को रोकने के लिये प्राथमिक रोकथाम HPV (Human Papilloma Virus) टीकाकरण है। HPV व्हैक्सीन बाजार में उपलब्ध है। जिनमें प्रमुखत: Quadrivalent Vaccine (Gardasil)- Protects against HPV 16, 18, 6 & 11, Bivalent Vaccine (Cervarix) - Protects against HPV 16, 18, Nonvalent Vaccine (Gardasil-9)- Prevents most Cervical Cancers & Genital warts आदि उपलब्‍ध हैं।  उक्त व्हैक्सीनों का बाजार मूल्य 4000-10000 /- रूपये प्रति व्हैक्सीन है। Vaccination Scheduled

बताया गया है कि 9 से 15 वर्ष आयुवर्ग की बच्चियों में 2 डोज 6 महिने के अंतराल से लगाये जाते है। 15 से 45 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओं को 3 टीके लगते है, दूसरा टीका पहले टीके के एक माह पष्चात् एवं तीसरा टीका पहले टीके के 6 माह पश्‍चात लगता है।बताया गया है कि नर्मदापुरम जिले में वित्‍तीय वर्ष 2023-24 VIA Screened 1067, VIA Posative 616, Treatment 192, Refer 3 तथा वित्‍तीय वर्ष 2024-25 में  VIA Screened 270, VIA Posative 90, Treatment 35 एवं Refer का 1 प्रकरण दर्ज हुए हैं।