विधायक श्री गौरव सिंह पारधी का ग्राम बोनकट्टा साप्ताहिक बाजार में जनसंवाद : NN81

Notification

×

Iklan

विधायक श्री गौरव सिंह पारधी का ग्राम बोनकट्टा साप्ताहिक बाजार में जनसंवाद : NN81

20/07/2024 | जुलाई 20, 2024 Last Updated 2024-07-20T14:54:56Z
    Share on

 कटंगी से राहुल शर्मा

Heading - विधायक श्री गौरव सिंह पारधी का ग्राम बोनकट्टा साप्ताहिक बाजार में जनसंवाद



ग्राम बोनकट्टा, 18 जुलाई: स्थानीय विधायक श्री गौरव सिंह पारधी ने आज ग्राम बोनकट्टा के साप्ताहिक बाजार में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। विधायक जी ने जनता की जरूरतों और आकांक्षाओं को समझने और उन्हें पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।


जनसंवाद के दौरान, स्थानीय व्यापारियों ने व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराया, वहीं नागरिकों ने रोजमर्रा की समस्याओं को साझा किया। विधायक जी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया, तथा कुछ मामलों संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश भी दिए।



विधायक श्री पारधी ने कहा, "जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।"


इस जनसंवाद कार्यक्रम से ग्रामवासियों में उत्साह और विश्वास की भावना जागृत हुई है। विधायक जी का यह दौरा न केवल समस्याओं को सुनने तक सीमित रहा, बल्कि उन्होंने समाधान की दिशा में तत्परता दिखाकर जनता का मनोबल भी बढ़ाया। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और विधायक जी को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।