"कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में राव छात्रों का आगमन"
मोहन लाल नागले हरदा ⏩कृषि महाविद्यालय पावरखेड़ा से रावे के 28 छात्र ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव हेतु आगामी 6 माह के लिए कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में आए हैं यह छात्र निरंतर कृषकों के खेतों पर विभिन्न कृषि संबंधी तकनीक का प्रत्यक्ष प्रदर्शन देखेंगे और जिले में हो रही विभिन्न फसलों और अन्य कृषि संबंधी जानकारी से रूबरू होंगे जैसे प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, रासायनिक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, मृदा परीक्षण, कीट एवं रोग व्याधि नियंत्रण, खरपतवार प्रबंधन, बीज उत्पादन और कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के संचलन को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे। इस हेतु छात्रों को अंगीकृत गांव के किसान आवंटित किए जाते हैं जिसमें संबंधित छात्र किसानों के यहां प्रयोगिक अनुभव प्राप्त करते हैं।