नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
तहसील परिसर में लगाया गया मां के नाम एक पेड़
नैनपुर - जैसा की देख रहे हैं हम जिस प्रकार पेड़ काटे जा रहे हैं और उससे जो आम जन को दुष्परिणाम भोगने पद रहे हैं उसे फिर बचाने के लिए हम फिर उसी राह में चल पड़े हैं ।उसी प्रकृति की रक्षा के लिए तहसील परिसर में मां के नाम एक पेड़ कार्यकर्म के तहत पेड़ लगाया गया जिसमे पूर्व विधायक श्री देव सिंह सैयाम जी , मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश रजक जी कार्यकर्म के प्रभारी नगर महामंत्री कुलदीप डोंगरे जी , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चंद्रोल जी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री जुगल किशोर बघेल जी, एसडीएम मैडम जी, तहसीलदार जी ,नगर उपाध्यक्ष मुकेश पांडे जी नगर मंत्री ओम प्रकाश जी कोषाध्यक्ष सुनील जंघेला जी एवम समस्त भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।