गुना पुलिस अधीक्षक का नवाचार, अब प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधिकारी कंट्रोल रूम में करेंगे जन सुनवाई : NN81

Notification

×

Iklan

गुना पुलिस अधीक्षक का नवाचार, अब प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधिकारी कंट्रोल रूम में करेंगे जन सुनवाई : NN81

18/07/2024 | July 18, 2024 Last Updated 2024-07-18T16:32:34Z
    Share on

 *गुना पुलिस अधीक्षक का नवाचार, अब प्रत्येक मंगलवार को

पुलिस अधिकारी कंट्रोल रूम में करेंगे जन सुनवाई*



एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट



गुना जिले में होगी जनसुनवाई जिससे आम वर्ग के लोग अपनी समस्याओं को रख सकेंगे

मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर प्रदेश में सप्ताह के प्रत्येक

मंगलवार को शासकीय विभागों में जन सुनवाई आयोजित कर आवेदकों की समस्याओं को

सुना जाकर उनकी समस्याओं का निकारण कराया जाता है।

जिले में पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के आवेदकों के लिये प्रत्येक

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर अब तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई

आयोजित की जाती थी, जिसे अब प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक

गुना पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे दशहरा मैदान स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में

आयोजित किया जावेगा। जनसुनवाई के दिन निर्धारित समय पर पुलिस विभाग से पुलिस

अधिकारियों की टीम द्वारा कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर आवेदकों की शिकायतों को

सुनकर उनकी समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करायेंगे जो लोग लंबे समय से समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है वे लोग जनसुनवाई में अपनी समस्या रख सकेंगे