पत्रकार आनंद अग्रवाल
भैरुंदा नगर के प्रसिद्ध राय साहब भवर सिंह पब्लिक स्कूल में हुआ छात्र परिषद का गठन
छात्र परिषद का गठन मतदान द्वारा किया गया
नगर के राय साहब भंवर सिंह पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन सम्पन्न हुआ
छात्र परिषद का गठन मतदान द्वारा किया गया
मतदान में विजय प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा ने आज शपथ ग्रहण की।
स्कूल: संस्था निदेशक डॉ नरेंद्र सिंह जी भाटी, प्राचार्य श्री एम.जी शिबू पिल्लई एवं उपप्राचार्य आरएस पवार द्वारा सम्माननीय अतिथियों का स्वागत कर दीप प्रज्वलित किया सरस्वती वंदना के उपरांत नवगठित छात्र परिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर विद्यालय में ग्रीन इको क्लब का गठन किया गया एवं वृक्षारोपण किया गया श्री नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर जी ने जीवन में आगे बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारण करने का महत्व बताया, निर्देशक श्री डॉक्टर नरेंद्र सिंह जी भाटी एवं प्राचार्य महोदय जी ने अपने अनमोल वचनों से नवगठित छात्र परिषद एवं समस्त उपस्थित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में
स्कूल हेड गर्ल के लिए. मानसी पवार, स्कूल वाइज कप्तान के लिए जागृति भाटी, सांस्कृतिक कप्तान अभय प्रताप सिंह एव श्री शर्मा साक्षरता कप्तान दिव्या खेरवा एवं ऋषिका चौहान, खेलकूद कप्तान संयम राजपूत, इको क्लब कप्तान केशव पंवार स्वच्छता कप्तान कनक खण्डेलवाल एवं युवराज गौर, अनुशासन कप्तान अथर्व नागर ,सिद्धी वर्मा यात्रा कप्तान, के रूप में शपथ ग्रहण की।