मुकद्दर सफर उमराह के लिए जाने पर ब्यावरा मदीना मस्जिद के इमाम साहब का किया इस्तकबाल : NN81

Notification

×

Iklan

मुकद्दर सफर उमराह के लिए जाने पर ब्यावरा मदीना मस्जिद के इमाम साहब का किया इस्तकबाल : NN81

28/07/2024 | July 28, 2024 Last Updated 2024-07-28T05:45:13Z
    Share on

 मुकद्दर सफर उमराह के लिए जाने पर ब्यावरा मदीना मस्जिद के इमाम  साहब का किया इस्तकबाल।


 *रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी* ,




 राजगढ़ ब्यावरा

मक्का मदीना के मुक़द्दस सफ़र ए उमराह पर जाने पर ब्यावरा के हुसैनी मस्जिद के इमाम 

 (जनाब हाफ़िज़ मेहफूज़ आलम साहब)

 का ब्यावरा की आवाम द्वारा पुष्पमाला पहनाकर, वह मिठाई खिलाकर इस्तकबाल किया। और मुकद्दस सफर पर पहुंचने के बाद मक्का मदीना शरीफ में तमाम उम्मते मुस्लिमा व ब्यावरा की आवाम के हक में दुआओं की दरख्वास्त की।



 जिसमें मौजूद समाज जन सैय्यद वकार अली, शफीक भाई,असलम भाई , सत्तार भाई टेलर साहब, वारिस भाई, खालिद भाई, अल्ली चच्चा, जब्बार दादा , ऊआसिफ ,फेजान, सैय्यद आदिल अली सहित मुस्लिम समुदाय के सभी लोग मोजूद रहे