एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पांडीवारा चौकी प्रभारी ने किया पौधारोपण : NN81

Notification

×

Iklan

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पांडीवारा चौकी प्रभारी ने किया पौधारोपण : NN81

12/07/2024 | जुलाई 12, 2024 Last Updated 2024-07-12T10:34:49Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से 

9399424203


एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पांडीवारा चौकी प्रभारी ने किया पौधारोपण



नैनपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत दिन बुधवार को पांडीवारा  चौकी थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेंद्र सिलेवार के तत्वाधान में समस्त स्टाफ के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सैकड़ो की तदाद में वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पांडीवारा चौकी ने भी एक कदम आगे बढ़ते हुए थाना परिसर में वृक्षारोपण किया थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि इन वृक्षों के फलने फूलने और बड़ा होने तक उनकी पूरी तरह से देखरेख थाना स्टाफ के द्वारा किया जाएगा । पांडीवारा थाना स्टाफ ने हर वृक्षों को जिम्मेदारी पूर्वक पौधा से लेकर वृक्ष बनने तक के सफर में  पूर्ण भागीदारी रहेगी । हमसे प्रेरणा लेकर ग्रामीण वासी भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें मध्य प्रदेश में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान जन सहयोग  से ही सफल होगा। अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।