राघौगढ़
शासकीय महाविद्यालय राधौगढ़ में माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत प्राचार्य डॉक्टर जवाहरलाल द्विवेदी के मार्गदर्शन
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
। में एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जितेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में विद्या वन भूमि चिन्हित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा परिसर में पीपल, करंज, नीम, शीशम, कचनार, मोहिनी,महुआ, बरगद आदि के 40 से अधिक पौधों का रावण किया गया और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई।इस कार्यक्रम में डॉ पी के झा,डॉ माया परस्ते,डॉ सी बी ओझा,डॉ पूनम नामदेव ,श्री प्रवेश कुमार मीणा,डॉ रजनी शर्मा ,डॉ राजीव शर्मा, श्री प्रकाश चंद्र ताम्रे, श्री पी एन बुनकर,श्री मुनेश धनोलिया, श्री अभिषेक पाटनी,श्री अर्जुन सेन,मिथुन ओझा,मंजीत भील आदि ने भागीदारी की।