स्लग :---गोकुलधाम गौशाला कालीकिराय मनावर की प्रबंधन कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक हुई ।
बैठक में प्रभारीयो द्वारा कार्य की मॉनिटरिंग प्रस्तुत की।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
विओ :---गोकुलधाम गौशाला कालीकिराय मनावर के प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर राधा रमण कॉलोनी में में हुई। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र सोनी ने किया। समिति के उपाध्यक्ष जगदीश पाटीदार अध्यापक एवं अशोक हम्मड मंच पर आसन थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती की स्तुति जगदीश पाटीदार के द्वारा गायन किया गया । जितेन्द्र सोनी द्वारा ॐ का तीन बार उच्चारण समिति के सदस्यो को करवाया गया ।तत्पश्चात बैठक का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। बैठक में लगभग 20 सदस्यों की उपस्थिति रही। अलग-अलग विभागों के सदस्यो द्वारा महा में किए गए कार्यों का विवरण दिया गया। वार्षिक लेखा- जोखा आय- विवरण प्रस्तुत किया गया। अंत में ॐ का तीन बार उच्चारण कर बैठक का समापन किया गया। बैठक मे लक्ष्मण मुकाती, निलेश जैन, अरविंद पाटीदार, अजय पाटीदार, प्रवीण सोनी ,रमेश पाटीदार ,गिरीश दीक्षित, विनीत खंडेलवाल विशाल दामके विकास शर्मा ,रमेश काग, लेले जी ,दिनेश जौहरी उपस्थित थे