गांव रेवरन में ज्वलन्त समस्याओं के लेकर खूब गरजे किसान नेता
कटेरा (झाँसी)- उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ब्लॉक बंगरा के ग्राम पंचायत कटेरा देहात की रेवरन खिरक में आज किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
पंचायत में प्रमुख रूप से विगत 4 महीने पहले बर्बाद हुई रबी की फसल का फसल मुआवजा एवं फसल बीमा रोड निर्माण गांव में हर घर नल योजना के अंतर्गत पानी की आपूर्ति किसान सम्मान निधि वृद्धा पेंशन का मुद्दा पंचायत में छाया रहा किसानों ने पंचायत में बारी-बारी से अपनी पीड़ा राखी किसानों ने बताया साहब हाड़ तोड़ मेहनत करके खेतों में फसलों को बोते हैं 6 महीने तक अन्ना जानवरों से फसलों को रखाते हैं और जब फसल कटने को तैयार होती है तब कुदरत की मार पड़ जाती है कभी ओलावृष्टि कभी अति वृष्टि कभी सुखा के चलते लगातार कई सालों से हमारी फसले नष्ट हो रही हैं उपज अच्छी न होने के चलते हम लोगों के ऊपर कर्ज बढ़ गया इस वर्ष भी रबी की फसल खेतों में बोई गई थी जिसमें चना, मटर, राई, गेहूं, मसूर की फसले बोई गई थी 2 मार्च को इस क्षेत्र में भयंकर ओलावृष्टि हुई थी सभी फसले बर्बाद हो गई थी फसल बर्बाद होने के बाद अभी तक मुआवजा और बीमा क्लेम नहीं दिया गया है खेतों में खरीफ की फसल की बुवाई का समय है धन का अभाव है साहूकारों से कर्ज लेकर फसलों की बुवाई कर रहे हैं। हमारे गांव में 30 - 35 ऐसे किसान है जिसको सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है कई बार कागज जमा किए गए जांच पड़ताल कराई गई लेकिन सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सका किसानों ने कहा रोड नहीं है रोड का निर्माण कराया जाए विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती को बंद कराया जाए वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाया जाए किसान पंचायत की अध्यक्षता कर रहे किसान नेता प्रताप सिंह बुंदेला ने कहा आज बुंदेलखंड का किसान कमरतोड़ महंगाई महंगी लागत से त्रस्त है और फसले उसकी नष्ट हो रही है केंद्र व प्रदेश सरकार समय पर किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम देने में नाकाम है किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जरूरत पड़ेगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा किसानों की सुध लेने वाला इस सरकार में कोई नहीं है किसान तहसील और लेखपालों के चक्कर लगा-लगा लगाकर थक गए हैं सरकारी योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है फसल बर्बाद हुए 4 महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक किसानों के खातों में मुआवजा और बीमा क्लेम नहीं पहुंचा परिहार ने कहा किसानों को न्याय दिलाने के लिए जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क, अजीत कुमार यादव, कैलाश, मंगलू, कमलेश, शमशेर सिंह, प्रकाश, महेंद्र, रोशन, कालीचरण, आशीष, सुरेश, संजीव, अनंत राम, कुल्ली, किशोरी लाल, राम अवतार, मुन्नीलाल, बीरन, चुन्नीलाल, भूरे, जितेंद्र कुमार, लेखराज, सौरभ, गोविंद, ज्ञानेंद्र, रईस, उमेश, मनीराम, सुरेंद्र कुमार, भगवानदास, रज्जू, यादवेंद्र, लखन, रामस्वरूप, गणेश, मलखान, प्रमोद कुमार, लोकेंद्र, गीता देवी, मिथलेश देवी, विमलेश देवी, गुड्डी देवी, केसकली, पूजा देवी, जय देवी, सावित्री देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, रजनी बाई, सुमत यादव, मोहित, विजेंद्र, रमेश कुमार, राकेश, मुकेश कुमार, नाथूराम, राजकुमारी, फूलकुवर, पूजा देवी, राजू यादव, अरविंद सिंह, शेखर राज बड़ोनिया, रामचंद्र बुढ़िया, हरिशचंद्र मिश्रा, रामाधार निषाद सहित सेकड़ो किसान उपस्थित रहे।