महाराजस्व अभियान के अंतर्गत नगर पालिका में लगाया शिविर : NN81

Notification

×

Iklan

महाराजस्व अभियान के अंतर्गत नगर पालिका में लगाया शिविर : NN81

31/07/2024 | जुलाई 31, 2024 Last Updated 2024-07-31T06:41:33Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


महाराजस्व अभियान के अंतर्गत नगर पालिका में लगाया शिविर



नैनपुर - मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों और आम नागरिकों के हित में पारदर्शिता बनाए रखने और जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने को मद्दे नजर रखते हुए महाराजस्व अभियान चलाया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज से शुरू हो गया है जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी के द्वारा किया गया ।जिसके तहत प्रत्येक सोमवार को नगर पालिका के हाल में नैनपुर और उमरिया हल्का के पटवारी  द्वारा एवं नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक दिन खसरा के . वाई. सी., पी एम सम्मान निधि के. वाई.सी एवं डायवरसन राजस्व वसूली का काम किया जाना है जो की 31 अगस्त तक शिविर लगातार लगेगा।इस हेतु नगर पालिका द्वारा प्रचार प्रसार नागरिकों को जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में पार्षद नितिन ठाकुर, पूर्व पार्षद शंकर सायरानी,नैनपुर हल्का पटवारी अनिल तिवारी,उमरिया हल्का पटवारी,रमन इंवाती के अलावा नगर पालिका के कर्मचारी शामिल हुए।