नैनपुर
सत्येंद्र तिवारी नैनपुर से न्यूज नेशन 81के लिए
9399424203
पीड़ित मानवता की सेवार्थ के लिए उपलब्ध रहेगा शव वाहन*
मानवता की सेवा के लिए हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति की मंडला के सतगुरु सेवक चंदानी परिवार के द्वारा शव वाहन की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं,यह शव वाहन मंडला के परिवारों के लिए उपलब्ध रहेगा,श्री गिरीश चंदानी ने बताया कि हुजूर सद्गुरु साईं श्री ईश्वर शाह साहिब जी की दया रहमत आशीर्वाद से प्रेरित होकर मानवता की सेवा के लिए एक पहल की है,यह शव वाहन हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति मंडला को सेवा स्वरूप सोंपा गया है, जिसका लाभ मंडला के परिवारों को मिलेगा, रविवार को समिति के सदस्यों के द्वारा हरे माधव सत्संग समिति के सुभाष वार्ड में स्थित भवन के बाहर शव वाहन का लोकार्पण किया गया इसके पश्चात विधिवत सेवाएं उपलब्ध रहेगीं।