नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
*एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत संत निरंकारी शाखा नैनपुर ने किया वृक्षारोपण*
नैनपुर - नैनपुर में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत संत निरंकारी शाखा नैनपुर ने आज निरंकारी भवन में वृक्षारोपण किया, इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पंजवानी ने भी छायादार वृक्ष लगाए व ब्रांच नैनपुर मुखी ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा ने प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश दिया, इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, ब्रांच मुखी ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा, कैलाश कटियार, कृष्णा महलवंशी, सुदामा बोधानी, मूरत सिंह राजपूत, गोपाल ठाकुर,विजय कोटवानी, मोनू महलवंशी, शोभा लालवानी, कंचन बोधानी आदि बच्चे महिलाएं उपस्थित रही।।