कलेक्टर सुश्री बाफना ने कालापीपल के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर विद्यालय एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कालापीपल के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर विद्यालय एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया : NN81

14/07/2024 | July 14, 2024 Last Updated 2024-07-14T07:53:43Z
    Share on

 कलेक्टर सुश्री बाफना ने कालापीपल के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर विद्यालय एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

-------


    कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज कालापील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर विद्यालय एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अरनियाकलां में एफएलएन कक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों से कहानी पढ़वाई एवं जोड़ के सवाल भी पूछे। बच्चों द्वारा कविता पढ़ने पर उनकी प्रशंसा की एवं उन्हें टॉफी भी दी। इसी तरह शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय अरनियाकलां में कक्षा तीसरी एवं चौथी के बच्चों से कविता पढ़वाई। साथ ही उनसे जोड़ एवं घटाने के सवाल भी पूछे। बच्चों द्वारा बोर्ड पर पूछे गये सवालों को हल किया गया, सही जवाब देने वाले बच्चों की कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारियों ने ताली बजाकर प्रशंसा की। कलेक्टर ने सरपंच, सचिव, शिक्षकों से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं विद्यालय में लाने के लिए पालकों की बैठक लेकर उन्हें समझाईश देने के लिए कहा। कलेक्टर सुश्री बाफना ने शासकीय उमावि पोचानेर विद्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कक्षा 10वी के विद्यार्थियों से पाठ्यपुस्तके मिली है अथवा नहीं के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने बच्चों से विषयवार शिक्षकों की जानकारी भी प्राप्त की।



       कलेक्टर ने ग्राम बेरछादातार में श्री नरेन्द्र सिंह बेस स्मृति शासकीय उमावि की आईसीटी लेब का निरीक्षण किया एवं उपस्थित बच्चों से एलईडी के माध्यम से पढ़ाए जा रहे विषयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत कलेक्टर सुश्री बाफना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरनियाकलां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोचानेर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेटरनिटी विंग, प्रसव पूर्व, कम्प्यूटर, फार्मेसी व दवाई कक्षों का निरीक्षण कर दवाईयों के स्टॉक की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित डॉक्टर को निर्देश दिये कि वे स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर की जाने वाली डिलेवरी एवं ओपीडी के बारे में जानकारी प्राप्त की।


       निपानिया खुर्द में कलेक्टर सुश्री बाफना ने मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित की जा रही मुरलीदास त्यागी गौशाला निपानियाखुर्द का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर उपस्थित सचिव एवं सरपंच को गौशाला में पौधे रोपित करने, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, चारागाह की भूमि पर से अतिक्रमण हटवाकर घास लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लसुल्डियाघाघ में गेबियन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने तकनीकी मापदण्ड अनुसार गेबियन निर्माण नही होने पर संबंधित इंजीनियर को तकनीकी मापदण्ड अनुसार सुधार करवाकर गेबियन निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।


        ग्राम पोचानेर में कलेक्टर ने मनरेगा योजना अंतर्गत नंदन फल उद्यान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने किसान श्री मानसिंह परमार से खेत में लगाए गए अमरूद के पौधों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने श्री परमार द्वारा खेत पर निर्मित किये गये बायोगैस प्लांट को भी देखा।


कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम


पोचानेर में ही मनरेगा योजना अंतर्गत नंदन फलोद्यान का भी निरीक्षण किया। किसान श्री हरिओम परमार ने बताया कि उनके द्वारा साढ़े चार बीघा में एप्पल बोर की खेती की जा रही है, जिससे उसे प्रतिवर्ष लगभग साढ़े 6 लाख रूपये की आय प्राप्त हो रही है, इस पर कलेक्टर ने किसान श्री परमार की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कृषक श्री परमार द्वारा अपने खेत पर लगाई गई नर्सरी का भी निरीक्षण किया। श्री परमार ने बताया कि उनकी नर्सरी में लगभग 186 देश के विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए गए हैं। इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम पंचायत खमलाय में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर एवं जल जीवन मिशन अन्तर्गत रेट्रो फिटिंग कार्य का भी निरीक्षण किया।

-----

पौधारोपण

-------

कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम पंचायत परिसर पोचानेर एवं शासकीय उमावि पोचानेर परिसर में पौधारोपण भी किया।


       इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जनपद पंचायत कालापीपल सीईओ श्री राजकुमार मण्डल, नायब तहसीलदार अरनियाकलां श्री आनंद जायसवाल, नायब तहसीलदार कालापीपल सुश्री किरण धाकड़, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री वीएस चौहान, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।



शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़