साहिबगंज
जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत
*दिनांक- 05.07.2024*
कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी आवासीय विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया
*********************
जिला में कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी आवासीय विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथ ही विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्वत्ता के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। वे मनुष्यों और अन्य जीवित प्राणियों के लिए आवश्यक हैं। वृक्षारोपण से प्रदूषण भी कम होता है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन अधिक सुरक्षित होगा। पौधे कई तरह से पर्यावरण को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं। वृक्षारोपण के साथ ही पेंटिंग, रैली, निबंध, संवाद जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।