विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने भाजपा कार्यालय पर पोलिंग बूथ एजेंटो का किया सम्मान
पोलिंग एजेंट ,बूथ अध्यक्ष सामान समारोह में तीनों शक्ति केंद्र कालापीपल गांव शक्ति केंद्र ,पिपलिया नगर शक्ति केंद्र, व नंदिनी शक्ति केंद्र के सभी पोलिंग एजेंट और बूथअध्यक्ष शामिल हुए सभी का स्वागत सम्मान विधायक घनश्याम जी चंद्रवंशी द्वारा किया गया संख्या 54 पोलिंग एजेंट और बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे
मंडल अध्यक्ष श्री सुरेश जी परमार जिला उपाध्यक्ष रायसिंह जी मेवाड़ा जिला महामंत्री अशोक जी तोमर नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश जी अग्रवाल मंडल महामंत्री सुनील जी मेवाड़ा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री कमल फौजी जी द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार श्री राम जी मेवाड़ा ने माना जय भाजपा विजय भाजपा
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़