संवाददाता ओम शंकर त्रिपाठी उन्नाव
एसडीएम सदर / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, (आई.ए.एस.) , डा० नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी नर्सिंग होम उन्नाव,अविनाश चौधरी तहसीलदार सदर उन्नाव, अनूप सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी उन्नाव द्वारा आज P3 Hospital Adarsh Nagar Unnao का संयुक्त रूप से किया गया था निरीक्षण।
निरीक्षण के समय चिकित्सालय / नर्सिंग होम में निम्न कमियां पायी गयीं।जिनका विवरण निम्नवत् है :-
1. निरीक्षण के समय चिकित्सालय का रजिस्ट्रेशन नही था।
2. चिकित्सालय में कोई एम०बी०बी०एस० चिकित्सक मौजूद नहीं था।
3. निरीक्षण के समय दो मरीज़ श्रीमती मानसी पत्नी श्री रिषभ मिश्रा तथा श्रीमती पुष्पा पत्नी जनार्दन भर्ती पायी गयीं। जिन्हें हास्पिटल संचालक द्वारा अन्यत्र हास्पिटल भेजा गया।
4. चिकित्सालय द्वारा फायर एन०ओ०सी० प्रस्तुत नही की गयी। संचालक / प्रबन्धक द्वारा चिकित्सालय पंजीकरण, पॉल्यूशन एवं बायोमेडिकल वेस्ट से सम्बन्धित कोई भी सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं किये गये।
5. तस्तपश्चात् हॉस्पिटल की सीलिंग की कार्यवाही अग्रत्तर की जा रही है।