निरीक्षण के दौरान 1 घंटे तक स्कूल के बाहर बच्चो के साथ खड़े रहे एसडीएम : NN81

Notification

×

Iklan

निरीक्षण के दौरान 1 घंटे तक स्कूल के बाहर बच्चो के साथ खड़े रहे एसडीएम : NN81

02/08/2024 | अगस्त 02, 2024 Last Updated 2024-08-02T07:17:36Z
    Share on

 लोकेशन गंजबासौदा जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य के साथ कैमरामैन सौरभजैन                      

निरीक्षण के दौरान 1 घंटे तक स्कूल के बाहर बच्चो के साथ खड़े रहे एसडीएम 

कार्यवाही के लिए एसडीएम ने कलेक्टर को भेजा प्रस्ताव 


गंज बासोदा*/*गुरुवार को नगर से कुछ किलोमीटर दूर स्थित सनाई रामपुर में शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल की शिकायत मिलने पर एसडीएम विजय राय निरीक्षण करने के लिए पहुंचे लेकिन निरक्षण करने के लिए उनको स्कूल के बाहर एक घंटे तक खड़े हो कर स्कूल खुलने का इंतजार करना पड़ा क्योंकि स्कूल में पदस्थ जिम्मेदार शिक्षक समय पर कभी स्कूल नहीं पहुंचते जिसका जीता जगता उदाहरण आज निरीक्षण के दौरान देखने को मिला।स्कूल खुलने का समय सुबह 10.30 बजे का है लेकिन स्कूल में पदस्थ 6 शिक्षकों में से कोई भी स्कूल समय पर खोलना नहीं पहुंचता लेकिन छुट्टी होने के पूर्वी स्कूल को बंद करके निकल जाते हैं प्राप्त जानकारी  अनुसार एसडीएम विजय राय, बीआरसी कपिल तिवारी सुबह के लगभग 10 बजे सनाई रामपुर स्थित एकीकृत शाला और माध्यमिक शाला का निरीक्षण करने पहुंचे जहा बच्चे स्कूल के बाहर खड़े हो कर स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे वही अधिकारियों को भी स्कूल का औचक निरीक्षण करने के लिए 1 घंटे तक स्कूल का खुलने का इंतजार करना पड़ा पांचों शिक्षक अलग अलग समय से 12 बजे तक स्कूल पहुंचे जिसमे बताया गया की स्कूल में 6 शिक्षक पदस्थ है जिसमे से एक शिक्षक अन्य जगह है 5 शिक्षक होने के बाद भी लंबे समय से कभी स्कूल समय पर नहीं खुला।1 घंटे से ज्यादा इंतजार करने के बाद एक शिक्षक स्कूल पहुंचे और तब जा कर कही स्कूल खुला


कार्यवाही के लिए एसडीएम ने बनाई विस्तृत रिपोर्ट

एसडीएम विजय राय ने बताया की उक्त मामले में विस्तृत रिपोर्ट बनाई गई है कार्यवाही के लिए कलेक्टर महोदय को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। शिक्षकों को निर्देशित किया गया 10.15 मिनट पर स्कूल पहुंचकर स्कूल खोले।निरक्षण के दौरान स्कूल में कई सारी अनियमितताएं पाई गई ना तो बच्चों की प्रेयर कराई जा रही थी न ही गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जा रहा था कक्षा के अनुसार बच्चों को उतना ज्ञान भी नही था सभी बच्चो से कक्षा अनुसार विषयो पर बात हुई जो संतोष जनक बच्चे जवाब नही दे पाए जिस कारण शिक्षको का समय पर स्कूल न पहुंचना है जो समय पूर्व स्कूल बंद करके निकल जाते है।