जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य के साथ कैमरामैन सौरभजैन स्टेंशन क्षेत्र में खुल्ला चल रहा सट्टा का खेल
अंक पर पैसा लगाने वाले लोगो का लग रहा जमावड़ा
झुंड बना कर एक साथ बैठ जाते है सटोरिया
नगर में दो पुलिस थाना, फिर भी नही लग रहा अंकुश
गंज बासोदा*/* नगर में इन दिनों सट्टे का कारोबार जोरो सौर से चलाया जा रहा है जिसमें नगर के अलग-अलग स्थानों पर सट्टा खिलाने वाले लोग बिना किसी खौफ के सट्टा खिलाने में लगे हुए हैं जो अपने समय के अनुसार सट्टा खिलाने वाले स्थान पर पहुंच जाते हैं और अन्य लोगों द्वारा लगाए गए नंबरों की पर्ची पैसा लेकर आगे बढ़ जाते हैं यह काम नगर में लंबे समय से अपनी चरम सीमा पर चल रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा विराम नहीं लग रहा है नागरिकों का कहना है कि जिन जिन स्थानों पर सट्टा कारोबार संचालित किया जा रहा है उन सभी स्थानों का पुलिस को जानकारी होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जाती जिसमें कहीं ना कहीं पुलिस विभाग में कार्यरत कुछ जवानों की मिलीभगत से सट्टा खिलाने वाले लोगों को सह मिल रही है। जो अपनी व्यवस्था कर चुपचाप निकल आते हैं।
अंक फस जाने पर होता है बड़ा मुनाफा
सट्टा खेलने और खिलाने वाले दोनों ही लोगों को सट्टा के माध्यम से बड़ा मुनाफा होता है सट्टा खेलने वाले व्यक्ति का अंक खुलने पर सट्टे का लालच लग जाता है वहीं कुछ समय तक सट्टा का अंक ना फंसे तो उसे अपना पैसा निकालने के लिए सट्टा लगाना पड़ता है जिसमें अंक लगाने पर लगभग 1रुपए के 9 रुपए मिलते हैं वही पत्ता लगाने पर 3 अंक के 10 के 12 सो रुपए और 2 अंक की जोड़ी लगाने पर 10 के 800 रुपए मिलते है एक बार जोड़ी,अंक,सिंगल अंक से पैसे मिल जाने के बाद यह कार्य फिर निरंतर चलता रहता है