23 को आयेंगे मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय मानपुर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे : NN81

Notification

×

Iklan

23 को आयेंगे मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय मानपुर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे : NN81

22/08/2024 | August 22, 2024 Last Updated 2024-08-22T14:33:51Z
    Share on

 नीरज सिंह रघुवंशी,,


****23 को आयेंगे मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय मानपुर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे*




एन्कर ,,उमरिया,मानपुर जनपद पंचायत के करौंदी एवं डोड़का पंचायत में शिरकत करेंगे मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगू छगन भाई पटेल जी मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू छगन भाई पटेल 23 अगस्त दिन शुक्रवार को कल उमरिया जिले के दौरे पर रहेंगे जिस दौरान वे उमरिया जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करेंगे और मंचीय आयोजन को संबोधित करेंगे,सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महामहिम राज्यपाल उमरिया हवाई पट्टी में सरकारी विमान से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर के ग्राम करौंदी टोला ग्राउंड उतरेंगी जहां वे ग्राम डोडका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे इस दौरान महामहिम राज्यपाल महोदय ग्राम डोडका में जनमन आवास योजना के हितग्राहियों के घर जाकर योजना के क्रियान्वयन की हकीकत जानेंगे और ग्राम पंचायत अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही सभी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे,महामहिम राज्यपाल महोदय ग्राम डोडका मे गौशाला का भी निरीक्षण करेंगे और जिला प्रशासन के द्वारा गौशाला परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे 


महामहिम राज्यपाल जी के कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर माननीय धरणेन्द्र कुमार जैन जी ने बुधवार की शाम को जिला की टीम के साथ करौंदी पंचायत एवं डोड़का पंचायत तथा गौशाला का निरीक्षण कर दिशानिर्देश दिए है जिला प्रशासन ने बुधवार को जिला मुख्यालय के ग्राम डोडका तक प्रस्तावित आयोजनों का भी बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं,इस दौरान उमरिया कलेक्टर माननीय धरणेन्द्र कुमार जैन एसपी निवेदिता नायडू सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एस डी एम कमलेश नीरज तहसीलदार कन्हैया दास पनिका जनपद सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी मानपुर टी आई मुकेश मर्सकोले समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।