लूट के आरोपी 24 घंटे मैं पुलिस की गिरफ्त में : NN81

Notification

×

Iklan

लूट के आरोपी 24 घंटे मैं पुलिस की गिरफ्त में : NN81

23/08/2024 | August 23, 2024 Last Updated 2024-08-23T07:41:32Z
    Share on

 लूट के आरोपी 24 घंटे मैं पुलिस की गिरफ्त में






सिवनी से अरुण राजपूत


सिवनी जिले की  थाना केवलारी के अंतर्गत छिंदा चौकी 

प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार जघेंला एवं प्रधान आरक्षक मूल सिंह उईके आरक्षक प्रखर सिरोहिया आरक्षक देवेंद्र मार्रापा महिला पुलिस आरक्षक महेश्वरी इणपांचे

छिंदा चौकी द्वारा तीन लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

बताया गया कि सेल्समेन संतोष सिरसाम से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए रास्ते में रोक कर मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए लूट लिया था जिसकी रिपोर्ट पर चौकी छींदा व थाना केवलारी मैं आपराध क्रमांक 346/ 24 धारा 309(6) भारतीय न्यायालय संहिता के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था जिसमें चौकी छिंदा एवं थाना केवलारी के संयुक्त टीम ने अज्ञात लूट करने वाले यूरोपीयों का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लूटे गए डेढ़ लाख रुपए में से 91,500 एवं घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल निरुद्ध कराया गया 

आरोपी 1धनेंद्र उर्फ  आदित्य पिता पहलाद विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्वारीघाट जिला जबलपुर  2 मौहशीम पिता मकबूल शाह उम्र 19 साल निवासी ग्राम मालनवाड़ा चौकी छिंदा थाना केवलारी  3 आकाश इनवाती पिता रोशन ईनवाती उम्र 19 साल निवासी ग्राम छिंदा चौकी छिंदा थाना केवलारी

तीनो आरोपी को जेल भेजा गया 

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी श्री आशीष भरांडे एसडीओपी केवलारी निरक्षक चैन सिंह  थाना प्रभारी केवलारी उप निरीक्षक मनोज कुमार जंघेला चौकी प्रभारी छिंदा सहायतार्थ उप निरीक्षक दिनेश रघुवंशी प्राधान आरक्षक मूल सिंह उइके आरक्षक के प्रखर सिरोहिया

महिला आरक्षक माहेश्वरी इणपांचे आरक्षक  देवेंद्र मार्रपा दुर्गेश पटेल वीरेंद्र चंदेल समीर खान मोनू डेहरिया एवं दीपक अमूले 

समस्त पुलिस टीम छिंदा एवं केवलारी