माध्यमिक शिक्षक के उच्च पद प्रभार के आदेश से वंचित माध्यमिक शिक्षकों के 30 अगस्त तक आदेश जारी हो सकते है।*🌹🌹
*🌹माध्यमिक शिक्षकों के उच्च पद प्रभार के आदेश को लेकर जे डी से मिला शासकीय शिक्षक संगठन का प्रतिनिधिमंडल।*🌹
🌹इंदौर। म प्र शासकीय शिक्षक संगठन के संरक्षक हरीश बोयत, प्रांतीय महामंत्री अशोक मालवीया व जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि जिले के 50 ऐसे माध्यमिक शिक्षक थे जिनके उच्च पद प्रभार के आदेश नही हुए थे।शासकीय शिक्षक संगठन के सतत हस्तक्षेप से 25 माध्यमिक शिक्षकों के अब तक आदेश जारी हो चुके है। किंतु 25 माध्यमिक शिक्षक अभी भी आदेश की राह देख रहे है।
🌹इस संबंध में शासकीय शिक्षक संगठन का प्रतिनिधिमंडल जे डी श्री अरविंद सिंह बघेल से मिला। आदेश से वंचित शेष 25 शिक्षकों के भी आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की। संगठन की मांग पर श्री बघेल ने इन 25 शिक्षकों के प्रस्ताव बनाकर व उसपर रिमार्क लगाकर कल ही जे डी कार्यालय के जिम्मेदार कर्मचारी को भोपाल यह जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही संगठन को आश्वस्त किया कि आगामी 30 अगस्त तक इनके आदेश जारी कराने का आश्वासन दिया। जिससे आदेश से वंचित माध्यमिक शिक