पड़ोसि जिले के बारिस पर टिकी है बांगो बांध मे पानी कि धार, अभी 50% जल का हुआ है भराव, गेट खोलने के लिए 9.56 मीटर और चाहिए भराव : NN81

Notification

×

Iklan

पड़ोसि जिले के बारिस पर टिकी है बांगो बांध मे पानी कि धार, अभी 50% जल का हुआ है भराव, गेट खोलने के लिए 9.56 मीटर और चाहिए भराव : NN81

05/08/2024 | August 05, 2024 Last Updated 2024-08-05T06:33:34Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा

नानक राजपुत

स्लग :- पड़ोसि जिले के बारिस पर टिकी है बांगो बांध मे पानी कि धार, अभी 50% जल का हुआ है भराव, गेट खोलने के लिए 9.56 मीटर और चाहिए भराव। 



दो पर्वतो के बीच हसदेव नदी पर बांगो बांध बनाया गया, हसदेव बांगो बांध वर्ष 1992 में बनकर तैयार हुआ। इसका जलस्तर 359.66 मीटर रहता है,  इस बहुददेसीय परियोजना को मिनिमाता बांगो बांध के नाम से जाना जाता है, वर्तमान स्थिति मे बांध मे पानी कि आवक कम हुई है, और अभी बांध 350.10 मीटर भरा हुआ है और 9.56 मीटर खाली है, सामान्य भाषा मे हम बोल सकते है कि अभी 50 प्रतिशत ही बांध का भराव हुआ है।


प्रदेश भर मे मानसून सक्रिय है लेकिन पडोसी जिले कोरिया, मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी और सूरजपुर जिले मे उम्मीद के अनुसार बारिस नहीं हो रहि इस कारण हसदेव नदी मे पानी बहुत कम आ रहा, वही जिस रफ्तार से नदी मे पानी आ रहा उससे विभाग को नहीं लगता कि इस बार बांगो बांध पूरा भर जायेगा।


मनेन्द्रगढ़ जिले के सोनहत से निकलने वाली हसदेव कि प्रमुख सहायक नदिया तान, झील, पुतेन और गज मे पानी कम है। विभाग ने शनिवार सुबह तक बताया कि बांध अब तक 350.10 मीटर के भराव तक पहुंची है, वही निर्धारित क्षमता से आधीक पानी भरने पर बांध से पानी छोड़ा जा सकेगा,


दरसल 359.66 मीटर पानी भरने पर ही गेट खोलकर बांध से पानी छोड़ा जाता है उस हिसाब से 9.56 मीटर अभी भी खाली है, मीटर मे दिख रहे उक्त अकड़ा भले ही कम नजर आ रहा हो लेकिन अभी बांध अपनी क्षमता से 50% ही भर पाया है जैसे जैसे बांध मे पानी का स्तर ऊपर उठेगा वैसे वैसे बांध के जल मे वृद्धि होंगी।


आपको बता दें कि सितम्बर 2021 मे बांगो बांध अपनी क्षमता से अधिक भरा था उस वक़्त जल संसाधन विभाग ने 3 गेट खोले थे, उसके बाद से बांध मे उतना भराव नहीं हुआ, और गेट खोलने कि नौबत नहीं आई, फिलहाल जिस तरह मौसम विभाग का अनुमान है और  जल संसाधन का अकड़ा बता रहा कि मौसम ऐसा ही रहा अगर पड़ोसि जिलों मे बारिश अधिक नहीं हुई तो बांध भरने का सवाल ही नहीं उठता।