विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड आष्टा ने मनाया 60 वा स्थापना दिवस : NN81
×

Iklan

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड आष्टा ने मनाया 60 वा स्थापना दिवस : NN81

29/08/2024 | अगस्त 29, 2024 Last Updated 2024-08-29T11:34:32Z
    Share on

 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड आष्टा ने मनाया 60 वा स्थापना दिवस 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



प्रखंड आष्टा के खंड मैना में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के 60 वर्ष पूर्ण होने पर विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रांत सेवा प्रमुख माननीय श्री गोपाल दास  राठीजी  का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष चन्दर सिंह राजपूत,  उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, मंत्री सचिन पटेल,  मंदिर अर्चक प्रमुख हेमंत  गिरी, राजेश्वर बाबा सेवा प्रमुख, विक्रम वर्मा, दिनेश तोमर, लखन वर्मा, राहुल वर्मा एवं कार्यक्रम में प्रखंड खंड ईकाई के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही मैना इकाई का गठन किया जिसमे अध्यक्ष मनोहर वर्मा संयोजक, धर्मेन्द्र अधिकारी, मंत्री युवराज बारोड़ की घोषणा हुई ।


नगर के जनप्रतिनिधि,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड

के सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।