छत्तीसगढ़ कोरबा
प्रवीण / नानक राजपूत
स्लग :- गिरफ्तार नशे के सौदागर ने खोला राज़.. कटघोरा पुलिस ने सजग कोरबा अभियान के तहत अवैध नशे में लिप्त 8 अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार..किया जेल दाखिल.*
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत जिले में नशा के अवैध सेवन व कारोबार पर लगातार अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत कटघोरा थाना को दिनाक 24 जुलाई 2024 को सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश कंवर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति पैदल चलकर जेन्जरा बायपास से चकचकवा पहाड़ कटघोरा की ओर जा रहा है। जिसके पास मादक पादर्थ नशीली दवा बिक्री करने जाने वाला है सूचना पर कटघोरा पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी द्वारा टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए अनुसार कटघोरा पुलिस ने चकचकवा पहाड़ बायपास मार्ग पर रेड कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की, पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाशी ली बैग में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ नशीली दवा को बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमत 46 हज़ार के आसपास होना पाया गया था।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी द्वारा गिरफ्तार आरोपी गोपाल यादव उर्फ मलिंगा द्वारा प्राप्त जानकारी से मुखबिर की सूचना तस्दीक करने पर 8 अन्य अवैध नशे में लिप्त आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सुनील कुमार यादव, निवासी कुसमुंडा, संगीत कुमार पटेल, निवासी चाकाबुड़ा, भीम जनवार, निवासी छुरी, रमेश यादव, निवासी बांकीमोंगरा, विक्रांत बंजारे, निवासी कटघोरा, मनमोहन दास महंत, निवासी घुंचापुर कटघोरा, उमेश श्रीवास, निवासी, पुरानी बस्ती कटघोरा, सुनील सोनी, दीपका। इस सभी आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस बड़ी कार्यवाही में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिंह, सायबर सेल, कटघोरा थाना आरक्षक महेंद्र चन्द्रा, आरक्षक रमेश कश्यप का अहम योगदान रहा।